लालगंज आज़मगढ़ । उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने अधिभार माफी योजना की तिथि को बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया है, एसडीओ नवरत्न राम ने बताया कि कारपोरेशन के आदेश संख्या -1028 दिनांक 31.05.2022 द्वारा समस्त विद्युत भार के एलएमवी 1 घरेलू, एलएमवी 5 निजी नलकूप एवं 5 किलो वाट तक के विद्युत भार के एलएमवी 2 वाणिज्यिक श्रेणी के बकायेदार उपभोक्ताओं के विलम्बित भुगतान अधिभार की 100 प्रतिशत छूट हेतु लागू ” एकमुश्त समाधान योजना की अवधि को विस्तारित कर के दिनांक 15 जुलाई 2022 तक किया गया है। योजना की अन्य नियम एवं शर्ते यथावत् रहेंगी। इस क्रम में लालगंज में विद्युत बिल जमा करने वालों का तांता लगा हुआ है और लोग अधिकार माफी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए भारी संख्या में बिल जमा कर रहे हैं।
