लालगंज आज़मगढ़ । उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने अधिभार माफी योजना की तिथि को बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया है, एसडीओ नवरत्न राम ने बताया कि कारपोरेशन के आदेश संख्या -1028 दिनांक 31.05.2022 द्वारा समस्त विद्युत भार के एलएमवी 1 घरेलू, एलएमवी 5 निजी नलकूप एवं 5 किलो वाट तक के विद्युत भार के एलएमवी 2 वाणिज्यिक श्रेणी के बकायेदार उपभोक्ताओं के विलम्बित भुगतान अधिभार की 100 प्रतिशत छूट हेतु लागू ” एकमुश्त समाधान योजना की अवधि को विस्तारित कर के दिनांक 15 जुलाई 2022 तक किया गया है। योजना की अन्य नियम एवं शर्ते यथावत् रहेंगी। इस क्रम में लालगंज में विद्युत बिल जमा करने वालों का तांता लगा हुआ है और लोग अधिकार माफी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए भारी संख्या में बिल जमा कर रहे हैं।
Home / BREAKING NEWS / विद्युत विभाग ने अधिभार माफी योजना की तिथि बढ़ाकर 15 जुलाई की एसडीओ ने दी जानकारी, लालगंज में विद्युत बिल जमा करने वालों की लगी भीड़ ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …