लालगंज आज़मगढ़ । मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के 22 वर्ष के शिवम खरवार और 18 वर्ष के सर्वेश खरवार पुत्रगण अभिलाष खरवार निवासी लालमऊ मेहनाजपुर दोनों भाई खरिहानी की ओर से आज रविवार को दोपहर बाद ढाई बजे के करीब मेहनाजपुर की तरफ आ रहे थे कि तरवां पुल के पास पहुंचने पर विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप से उनकी बाइक टकरा गई जिससे दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर तरवां थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरवां पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने शिवम को मृत घोषित कर दिया जबकि सर्वेश को सदर आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया, बताया जा रहा है कि उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए उसे भी आजमगढ़ से ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। पिकअप को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। वहीं दूसरी ओर शिवम के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजे जाने की कार्रवाई आरंभ कर दी है।
Home / BREAKING NEWS / मेहनाजपुर में पिकअप और बाइक की ज़ोरदार टक्कर में एक युवक की हुई मौत मची सनसनी ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …