लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने दो दुकानों से लाखों करा माल पार दिया। सुबह शटर का ताला टूटा देखकर घटना की जानकारी हुई। पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है। क्षेत्र के पल्हना पुलिस चौकी के कहला सिकंदरपुर के नंदलाल की पल्हना रोड पर किराने की दुकान है। इसमें बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान और गोदाम से अरहर की 8 बोरी दाल, मटर की दाल पांच बोरी, चीनी 8 बोरा, मसाला तथा किराना के सामान, निरमा व विदिशा डिटर्जेंट पाउडर, साबुन, कई टिन तेल और ₹8000 नकदी आदि सामान समेट लिए और फरार हो गए।नंदलाल ने बताया कि उसका तीन से चार लाख का सामान चोरी हुआ है। इसी प्रकार बगल के गणेश की दुकान से भी डीजे, मशीन, बाजा और झालर आदि चोर उठा ले गए। पीड़ितों को जानकारी तब हुई जब वह मंगलवार को सवेरे दुकान पर पहुंचे। उन्होंने शटर का ताला टूटा हुआ देखा।इसके बाद सूचना देने पर देवगांव कोतवाली और पल्हना चौकी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पीड़ित के पुत्र रवि ने बताया कि उनके पिता ने थाने में तहरीर दी है।
Home / BREAKING NEWS / कहला सिकंदरपुर में किराने की दुकान से चोरों ने लाखों माल किया पार मची सनसनी जाँच में जुटी पुलिस ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …