लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस मनाया गया। इस दौरान कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिसमें से दो का मौके पर निस्तारण किया गया। समाधान दिवस की अध्यक्षता तहसीलदार शैलेंद्र कुमार सिंह ने की। इस दौरान कोतवाल शशि मौलि पांडे भी उपस्थित रहे। बताया कि इस दौरान 14 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। जिसमें से सिर्फ 2 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। बताया कि समाधान दिवस में सभी मामले राजस्व से संबंधित आए। वहीं लोगों में यह चर्चा होती देखी गई कि राजस्व के मामले काफी बढ़ते जा रहे हैं और उसका निस्तारण नहीं हो पा रहा है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर 2 शिकायतों का निस्तारण हुआ। अन्य बची 12 शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर कानूनगो हरेंद्र यादव, लेखपाल दिवाकर उपाध्याय, कुलभास्कर त्रिपाठी, आशा, संतोष सिंह, अरविंद यादव, गौरव सिंह, अश्विनी सिंह आदि उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव कोतवाली परिसर में तहसीलदार शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का हुआ आयोजन
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …