लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील क्षेत्र के देवगांव का बुढ़ऊ बाबा मंदिर इस समय आस्था का केंद्र बना हुआ है और सावन के पूरे 1 महीने यहां कांवरियों का तांता लगा रहता है। आपको बता दें मारकंडे धाम जाते समय जिले के विभिन्न स्थानों के कांवर यात्री यहां आकर रुकते हैं और विश्राम करने के पश्चात आगे बढ़ते हैं। इसी प्रकार वापसी पर भी मारकंडे धाम से जल लेकर कांवरिया यहां आते हैं और विश्राम करने के उपरान्त अपने गंतव्य की ओर रवाना होते हैं। मंदिर की देखरेख करने वाले लक्ष्मी प्रसाद वर्मा ने बताया कि इस मंदिर पर इनके लंगर आदि की भी व्यवस्था की गई है तथा विश्राम करने के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि वैसे तो यहां साल के हर महीने दर्शन पूजन करने वालों का तांता लगा रहता है लेकिन सावन और नवरात्रि के अवसर पर यहां काफी भीड़ होती है और सभी के लिए उचित प्रबंध किया जाता है ताकि किसी को कोई समस्या न हो।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …