लालगंज आजमगढ़ । देवगांव में शनिवार को निकाले जाने वाले मुहर्रम के जुलूस को लेकर कोतवाली पुलिस ने रूट मार्च किया और रास्ते में पड़ने वाले अवरोधक को हटवाया गया। कोतवाल शशि मौली पांडेय ने हमराहियों के साथ जुलूस के रास्ते का रूट मार्च किया और अवरोध को हटवा दिया गया। इस अवसर पर देवगांव अजादारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सैफ जैदी ने उनका आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर उनके साथ हेड कांस्टेबल संतोष कुमार तिवारी, सैयद अमीर अस्करी, कांस्टेबल जितेंद्र यादव, कांस्टेबल शिवम तिवारी, कांस्टेबल अखिलेश यादव, महिला कांस्टेबल सुषमा यादव, पूजा कुशवाहा आदि शामिल रहीं।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं