मेंहनगर आजमगढ़। मेंहनगर तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज अध्यक्षता में किया गया जिसमें कुल 164 प्रार्थना पत्रों को प्रस्तुत किया गया जिसमें मौके पर 26 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया साथ ही शेष 138 प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित विभागों को निस्तारण हेतु हस्तांतरित कर दिया गया। इस मौक़े पर पुलिस विभाग से 14 और राजस्व से 133, विकास विभाग से 11, विद्युत विभाग से 05, दिब्याग विभाग से 01 प्रार्थना पत्र पड़े । इस अवसर पर आए हुए समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि तत्काल प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराएं इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।यदि कोई मामला न्यायालय मे विचाराधीन हो तो हम कुछ नहीं कर सकते हैं । इस मौके पर एसपी सीटी शैलेन्द्र लाल, सीडीओ आनन्द शुक्ला, सीएमो इन्द्र नारायण तिवारी, डीपीओ जीडी मिश्रा, पीडी केके सिंह, उपायुक्त मनरेगा मिथिलेश, डीडीओ संजय सिंह, जिला कृषि अधिकारी गगन दीप मिश्रा, बीएसए अतुल कुमार सिंह, उमेश चन्द त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी प्रेम चन्द मौर्य, तहसीलदार रानी गरिमा जायसवाल सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी निरुपमा वर्मा , थाना प्रभारी मेहनगर, गंभीरपुर ,तरवॉ के समस्त अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / मेंहनगर तहसील परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ आयोजित 164 प्रार्थना पत्रों मे 26 का मौके पर हुआ निस्तारण
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …