लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज के चाकीडीह में चक मार्ग पर किए गए अवैध निर्माण पर शनिवार को प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया ग्रामीणों की शिकायत पर टीम ने ये कार्रवाई की है। दोबार कब्जा करने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी भी दी गई हैं वहीं अन्य कब्जाधारियों को भी चेताया गया है।जानकारी अनुसार चाकीडीह ग्राम में हरिनाथ यादव पुत्र छेदी यादव और गणेश शंकर यादव पुत्र हरनाथ यादव ने चक मार्ग की जमीन पर 30 फुट लंबी और 8 फुट ऊंची ईंट की दीवार जोड़कर उस पर पतरा रखकर अवैध निर्माण किया था। जिसमें भूसा, उपला सहित अन्य सामानों को रखा जा रहा था। जिसकी शिकायत तहसील प्रशासन से ग्रामीणों ने की थी। कार्रवाई ना होने पर गांव के दयाशंकर यादव पुत्र मुखराम यादव ने प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र का संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार शैलेंद्र कुमार सिंह और नायब तहसीलदार पंकज कुमार साही लेखपाल संजय सिंह गांव पहुंचे। बुलडोजर से अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया। इस दौरान मेहनाजपुर थाने की फोर्स मौजूद रही।इसी प्रकार प्रेम यादव पुत्र सालिक यादव ने पोखरी की जमीन पर जानवरों के चारा खाने के लिए चरनी का निर्माण करा लिया था। उसको भी तहसील प्रशासन ने गिरा दिया। प्रधान चाकी डीह को अधिकारियों ने निर्देश दिया कि अब चकमार्ग पर ग्राम सभा की निधि से निर्माण कराकर ग्रामीणों का आवागमन सुचारू रूप से चालू कर दिया जाए। जिससे अवैध कब्जा हटाने का लक्ष्य ग्रामीणों के हित में सदुपयोग हो सके।
Home / BREAKING NEWS / चाकीडीह में अवैध निर्माण पर चला बुलडोज़र ग्रामीणों की शिकायत पर टीम ने की कार्रवाई
Check Also
श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पी जी कालेज लालगंज में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस कार्यक्रम …