लालगंज आज़मगढ़ । शनिवार को जूनियर हाईस्कूल बघरवां उर्फ मोलनापुर की एक अनुपस्थित शिक्षिका की ग्राम प्रधान राम लखन चौहान ने खंड शिक्षाधिकारी से शिकायत की है। उनका कहना है कि हमारे गांव के उपरोक्त विद्यालय की एक अध्यापिका 5 अगस्त तक छुट्टी पर थीं। 6 अगस्त को दस बजे के करीब जब वह विद्यालय पर पहुंचे तो पुनः उनके अनुपस्थित मिलने पर उन्होंने इसकी शिकायत मोबाइल के द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी से की है। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो इसलिए इस पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाना चाहिए।
