लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज शिक्षा क्षेत्र के रमादीप पालीवाल मेमोरियल टांडाडीह के स्कूली छात्र छात्राओं ने आजादी के 75 वे वर्ष गाठ के अवसर पर खरिहानी बाजार स्थित पुलिस बूथ से प्रभात फेरी निकाली गयी जिसको तरवाँ थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ,प्रभातफेरी के अगली पंक्ति में स्कूली छात्राए भारत माता व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमूर्त के छवि के रूप में तिरंगा लिए आगे -आगे एव पीछे स्कूली छात्र- छात्राएं प्रभातफेरी कर आजादी के नारे लगा रहे थे ये प्रभात फेरी खरिहानी , हंसराजपुर , किशुनदासपुर , विसानी आदि गांवों में निकाल कर बलिदानी वीर सपूतों को यादकर देश भक्ति के नारे लगाए गये अंत मे तिरंगा यात्रा का समापन विद्यालय प्रांगण से किया गया इस दौरान प्रधानाचार्य संजय दुबे , जगदम्बा सिंह , पंकज , चंचल यादव , हरिपाल सिंह , नरेंद्र सिंह , योगेंद्र सिंह , शशांक सिंह , रविंद्र यादव आदि उपस्थित रहे
Home / BREAKING NEWS / खरिहानी बाजार में आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर तिरंगा यात्रा निकालकर की गई प्रभात फेरी ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …