लालगंज आज़मगढ़ । मोहर्रम पर्व को लेकर मेंहनगर में मुस्लिम समुदाय द्वारा जुलूस निकाला गया। मोहर्रम कमेटी द्वारा निकाले गए जुलूस में भारी संख्या में लोग शामिल थे। जुलूस में शामिल लोग या अली और या हुसैन के नारे लगा रहे थे। या अली और या हुसैन के नारों से पूरा नगर गुंजायमान होता रहा। डीजे की धून पर मर्सिया गूंजती रही। अखाड़ा में शामिल युवक विभिन्न प्रकार के हैरत अंगेज खेलों का प्रदर्शन कर रहे थे। जुलूस का नेतृत्व मोहर्रम कमेटियों के खलीफा कर रहे थे। ताज़िये के साथ जुलूस अपने-अपने मोहल्लों से शुरू हुआ।पारंपरिक हथियारों से लैस अकीदतमंदों ने विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रदर्शन किया। लाठी, डंडा और तलवार के खेलों का प्रदर्शन कर जुलूस की परंपरा का निर्वहन किया गया जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस भी पूरी तरह सतर्क थी जुलूस के कारण कुछ देर के लिए मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था बाधित रहा। हालांकि राहगीर दूसरे सड़कों से अपने गंतव्य स्थान के लिए आते-जाते रहे।
Check Also
चेवार पश्चिम प्रधान ने मन्नत पूरी होने पर देवगांव बुढ़ऊ बाबा मंदिर पर ढोल नगाड़ा बजाकर विधि विधान से किया पूजन अर्चन ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव गांगी नदी के किनारे बुढ़ऊ बाबा मंदिर …