लालगंज आज़मगढ़ । आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मनाए जाने वाले कार्यक्रम के अन्तर्गत बनारपुर सलेमपुर के एमएम इंग्लिश पब्लिक स्कूल में उप प्रबंधक फैजान अहमद ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर राष्ट्रभक्ति गीतों पर आधारित धुन बजाई गई तथा बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस मौके पर शमीम अहमद उर्फ शम्मू, अतीक अहमद, प्रिंसिपल राजेश सिंह, उप प्रधानाचार्य मिर्जा आसिफ बेग, कोऑर्डिनेटर पंकज सिंह, सुनील कुमार, योगेंद्र नाथ यादव, हाफिज शफीकुर्रहमान, शैलेंद्र सिंह, अबू बकर, नूर सबा बानो, सोनी मौर्या, अनीता सिंह, तबस्सुम बानो, अनीता सरोज, जेबा फिरदौस, गुलशमन आरिफ आदि मौजूद रहे।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं