लालगंज आज़मगढ़ । पूर्व माध्यमिक विद्यालय रानीपुर रज़मों बिंद्रा बाजार के कार्यालय में अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा आग लगा दिया गया जिससे कार्यालय का दरवाजा जल गया विद्यालय में आग लगी देख कुछ अध्यापक व बच्चों ने पानी फेंककर आग पर क़ाबू पाया । स्कूल प्रधानाध्यापक आलोक सिंह ने बताया कि आग बुझाने के बाद उस में डीजल और पेट्रोल की बू आ रही थी ये विद्यालय गजेडियो व शराबियों का अड्डा बन गया है आए दिन शराब की बोतलें नमकीन रेपर वह गिलास आदि फेके मिलते रहते हैं किसी को पीने के लिए मना करने पर विद्यालय का वह मारने पीटने पार उतारू हो जाते हैं इससे पहले भी विद्यालय में पूर्व में कई घटनाएं हो चुकी हैं आलोक सिंह ने घटना के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी है
Home / BREAKING NEWS / रानीपुर रज़मों में अज्ञात कारणों से विद्यालय कार्यालय में लगी आग मची सनसनी स्थानीय बच्चों की मदद से आग पर पाया गया क़ाबू ।
Check Also
देवगांव कोतवाली प्रांगण में संपूर्ण समाधान दिवस पर 8 प्रार्थना पत्रों में 5 का मौके पर निस्तारण तहसीलदार लालगंज ने सुनी समस्या
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । शनिवार को देवगांव कोतवाली थाना प्रांगण में संपूर्ण …