देवगाँव लालगंज | आज पूरे बाज़ार में उन सभी पे कारवाई की गई जो रोड के ऊपर अतिक्रमण कर बैठे थे और आने जाने वाले लोगों और जाम की स्थिति बन जाती थी देवगाँव कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में ये अभियान चलाया गया वाराणसी आज़मगढ़ रोड पे साथ ही देवगाँव से मेहनाज़ पुर जाने वाले रोड पे भी इस अभियान की झलक देखी गई जहाँ ठेले और रोड पे लगाए दुकानदार भागते दिखे तो वही पुलिस ने सभी को निर्देश दिया कि जिसने भी रोड के ऊपर अपनी दुकान लगाई है या कोई अतिक्रमण किया है या हद से ज़्यादा छज्जा या प्लास्टिक लगाई है तो वो जल्द हटा ले उरना वो अगले अभियान में उनके ऊपर कारवाई की जाएगी इस मौक़े पे कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य के साथ कांस्टेबल परवेज़ अख़्तर साथी पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / देवगाँव कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में पूरे बाज़ार में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …