लालगंज आज़मगढ़ । आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तरफ से मुहम्मदपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारिता, चिकित्सा, समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति ने कहा कि पत्रकारिता बहुत ही बड़ा जोखिम का कार्य है, न्यायिक और निष्पक्ष पत्रकारिता आज के समय में चुनौती है और इस चुनौती भरे समय में पत्रकार निष्पक्ष पत्रकारिता कर समाज को जोड़ने का कार्य करें। मुख्य अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन जय प्रकाश पांडेय ने कहा के पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है यह समाज में घटित हो रहे घटनाओं को उजागर करता है। विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता वितरण आजमगढ़ मंडल अनिल नारायण सिंह ने कहा कि पत्रकार शासन प्रशासन के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के साथ जन जन की समस्याओं को शासन तक पहुंचाने का कार्य करता है। खंड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकार और शासन प्रशासन दोनों एक दूसरे के पूरक है दोनों के सामान्य से समाज व राष्ट्र का निर्माण संभव है। इस अवसर पर मुख्य रूप से एसोसिएशन राष्ट्रीय संरक्षक प्रेम नारायण पांडेय, राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय, जिलाध्यक्ष विवेकानंद पांडेय, मास्टर अंसार, गुलाबचंद तिवारी कुंदन, अजय विश्वकर्मा ,रोशन लाल, आफताब आलम ,विजय विश्वकर्मा, जय प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ आरके मिश्रा, अनिल कुमार गुप्ता, रमेश सरोज, मकसूद अहमद आजमी, अनिल सिंह, मिर्ज़ा तारिक बेग , शिव प्रसाद गुप्ता, बृजेश यादव, विजय शंकर, देवेंद्र शुक्ला, शिखा रावत, राम अवतार स्नेही, शिव लाल यादव सहित आदि लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्याम जी उपाध्याय ने किया अंत में एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष राहुल पांडेय ने कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
Home / BREAKING NEWS / मुहम्मदपुर में ऑईडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की तरफ से किया गया सम्मान समारोह हुआ आयोजित,
Check Also
लालगंज में हिन्दी सुबोध संस्थान के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकी मनायी गयी जयन्ती दी गई श्रद्धांजलि
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर लालगंज …