लालगंज आज़मगढ़ । थाना स्थानीय पर वादी ओंकार सरोज ग्राम जाफरपुर थाना मेंहनगर द्वारा लिखित सूचना दी गयी थी कि मेरे पिता चन्द्रशेखर जो थाने के चौकीदार हैं जाफरपुर बाजार से घर आ रहे थे कि बीच रास्ते में सीताराम यादव के खेत के पास नहर की पुलिया पर पाँच से छः की संख्या में कुछ लोग मुँह बाँधकर घात लगाये अचानक उनपर हमला कर दिये। ये जब तक कुछ समझ पाते कि इन्हे बुरी तरह पीटने लगे । एक राहगीर द्वारा किसी अनहोनी की आशंका में चिल्लाया और जब तक वह दौड़ाकर पास आये सभी हमलावर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत कर थाना प्रभारी बसन्तलाल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अभय सरोज उर्फ अभय पासी पुत्र चन्द्रभूषण पासी निवासी जाफरपुर थाना मेंहनगर को समय 06.55 मिनट पर जाफरपुर बाजार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया
