लालगंज आज़मगढ़ । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज लालगंज परिसर में राजपूत काशी विश्वनाथ सेवा संस्थान के प्रबंधक द्वारा पौधरोपण , सड़क सुरक्षा व यातायात पर विद्यालय के छात्र -,छात्राओ को अभियान चलाकर जागरूक किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पृथ्वीराज सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित करके किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पृथ्वी राज सिंह ने कहा कि सड़क पर गाड़ी चलाने से पहले सीट बेल्ट , हेलमेट का प्रयोग करें । गाड़ी की स्पीड मानक के अनुरूप हो । गाड़ी चलाते समय मदिरा का सेवन न करे । छात्र छात्राओं को बताया कि हमारे जीवन में ऑक्सीजन की महत्वपूर्ण भूमिका है । 2020 में ऑक्सीजन से पूरा देश जूझ रहा था । ऑक्सीजन की जटिल समस्या पैदा होने वाली है । जिसके लिए हम अपने व अपने परिवार के किसी भी शुभ अवसर पर पौधरोपण करे व उसे सुरक्षित रखने का संकल्प ले । जब तक पौधा बड़ा न हो जाय उसकी देख रेख अपने परिवार के सदस्यो की तरह करे । यही कारण है कि विश्व की कई सरकारे , संगठन व संस्थाएं पुराने पेड़ के संवर्धन व संरक्षण में लगी हुई है । इस अवसर पर राजपूत काशी विश्वनाथ सेवा संस्थान की प्रबंधक प्रतिमा सिंह , पृथ्वीराज सिंह , प्रधानाचार्य ज्ञानेन्द कुमार पाण्डेय ,अन्य शिक्षक व विद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विजय बहादुर सिंह ने किया ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में वृक्षारोपण, सड़क सुरक्षा, तथा यातायात सावधानी के लिए राजपूत काशी विश्वनाथ सेवा संस्थान के प्रबंधक द्वारा कार्यक्रम किया गया आयोजित ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …