लालगंज आज़मगढ़ । आज विकासखंड लालगंज के सभागार में पंचायत सहायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें आज पहले दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया। प्रशिक्षक बनकर आजमगढ़ से आए मनोज कुमार ने बताया कि सरकार की 207 ग्रामीण जनता से जुड़ी योजनाएं हैं। इन सब के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। उन्होंने कहा जो ग्राम सचिवालय पंचायत भवन बनाए गए हैं। उससे गांव के लोगों को गांव में ही समस्त योजनाओं की जानकारी तथा उसका क्रियान्वयन ग्रामस्तर पर हो सकेगा। उन्होंने कहा कि खाद्य एवं रसद विभाग, आधार कार्ड बनाना, श्रम विभाग तथा जमीन संबंधित कार्य, खतौनी की नकल आदि सहित समस्त योजनाओं का संचालन और क्रियान्वयन पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक के द्वारा संपन्न किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि जो आम आदमी गांव से दूर खंड विकास या तहसील स्तर पर या तमाम अन्य विभागों में दौड़ कर परेशान होता था। वह सब कार्य पंचायत मित्र के द्वारा गांव में पंचायत भवन पर ही हो सकेगा। ग्रामीणों को सारी सुविधा यहीं से सुलभ कराई जाएगी। अर्थात जिस भी अभिलेख की ग्रामीणों को जरूरत हो चाहे जिस विभाग की हो उसको यहां से प्राप्त हो सकेगा। एडीओ पंचायत ओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आज का प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। इस अवसर पर एडीओ कृषि विभाग प्रदीप यादव, विक्रांत शर्मा, महेंद्र तिवारी, सेक्रेटरी श्यामलाल, समर बहादुर, रविकांत, संदीप, विवेक, सरिता ,रीमा, प्रज्ञा, सपना, सुजाता , प्रिया, प्रियंका, स्नेहा, विनोद, अरुण, राजबहादुर, चांदनी, पूजा सहित तमाम पंचायत सहायकों की उपस्थित रही।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज ब्लांक सभागार में पंचायत सहायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित ज
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …