लालगंज आजमगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र के इनवल ग्राम सभा में रास्ता रोकने को लेकर हुए विवाद में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें महाजन पुत्र पतिराम उम्र 62 और पत्नी मनराजी उम्र 58 बुरी तरह घायल हो गए।घायलों का ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहनगर ले ज़ाया गया ।पीड़ित महाजन ने मेंहनगर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरे ही पड़ोसी मनीष पुत्र महेंद्र , सुमन पति महेंद्र व सोमारी पत्नी स्वर्गीय राम सुख द्वारा रास्ता रोकने को लेकर मेरी पत्नी को डंडे से मारा महाजन ने बताया कि मैं सब्जी बेचता हूं और विपक्षीयों द्वारा मेरे ठेले को भी पलट दिया जिससे सारी सब्जी गिर गई और भला बुरा कहने लगे जिसको लेकर मैंने पुलिस को घटना की सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर ठेले को सही करके मुझे भेजना चाहा तो पुलिस के सामने विपक्षी मेरी पत्नी को मारने लगे तब पुलिस हल्ला गुल्ला सुनकर मौके पर पहुंची तो विपक्षी फरार हो गए पुलिस ने महाजन की तहरीर पर आरोपियों की धर पकड़ के लिए जब घटना स्थल पर पंहुची तो आरोपी फरार हो गए।पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है।
Home / BREAKING NEWS / रास्ता रोकने को लेकर दो पक्षों में विवाद लाठी डंडे से जमकर हुई मारपीट,पति-पत्नी घायल
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …