लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर थाना क्षेत्र के जाफरपुर पेट्रोल पंप के पास से चेकिंग के दौरान मेंहनगर पुलिस ने एक अभियुक्त को एक अदद तमंचा 315 बोर एवं एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया पूछने पर अभियुक्त ने अपना नाम फैसल पुत्र जुम्मन नट निवासी गौरी थाना गंभीरपुर बताया जिसे उसके अपराध का बोध कराते हुए पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक ओम प्रकाश नारायण सिंह,के साथ हेड कांस्टेबल राम अवध यादव व कांस्टेबल जितेंद्र सिंह उपस्थित रहे ।
