लालगंज आज़मगढ़ । क्षेत्राधिकारी कार्यालय लालगंज के हेड मुहर्रिर मुनीद्र कुमार राय को सरकार द्वारा उप निरीक्षक बनाए जाने पर क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी द्वारा आज रविवार को लालगंज में उप निरीक्षक का बैज लगाया गया। क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार रघुवंशी ने आज उन्हें बैज लगाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा क्षेत्राधिकारी कार्यालय लालगंज में उनके सहयोगियों ने मुनीन्द्र कुमार राय को हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर मिष्ठान्न का वितरण किया गया। मुनीद्र कुमार राय पुलिस विभाग में 1986 में भर्ती हुए थे। नवंबर दिसंबर सन 2021 में उन्होंने उपनिरीक्षक की ट्रेनिंग की थी। तदुपरांत 31अगस्त 2022 को प्रदेश सरकार की प्रमोशन सूची जारी हुई जिसमें मुनींद्र कुमार राय को उप निरीक्षक बनाया गया मुनींद्र कुमार राय ने कहा कि 1986 में भर्ती होने के बाद वह पूरे तन मन से समर्पित होकर विभाग की नौकरी किये। उप निरीक्षक बनाए जाने पर वह और उनका पुलिस परिवार बहुत खुशी महसूस कर रहा है।
Home / BREAKING NEWS / सीओ कार्यालय के हेड मुहर्रिर मुनीन्द्र कुमार राय के उपनिरीक्षक बनाए जाने पर लालगंज में सीओ ने लगाया बैज ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …