लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ जौनपुर बॉर्डर के करीब कंजहित के बरडीहा मोड़ के पास एक स्विफ्ट कार नेशनल हाईवे-233 पर सड़क के किनारे खड़े ट्रक में घुस गई जिसमें दो युवक घायल हो गए। यह दुर्घटना शनिवार की रात हुई। उपरोक्त स्थान पर ट्रक नंबर यूपी 50 टी 0914 सड़क के किनारे खड़ा हुआ था कि वाराणसी की ओर जा रही यूपी 50 वाई 0973 स्विफ्ट कार सीधे-सीधे ट्रक में जा घुसी। जिसमें ग्राम खुटौली थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के 19 वर्ष के डब्बू राजभर पुत्र तेजू राजभर और 22 वर्ष के रंजीत राजभर पुत्र प्रेम शंकर घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए और उसी प्रकार वाहन से बाहर निकाल कर घायलों को रात 10 बजे के करीब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजवाया जहां उनका उपचार किया गया। स्विफ्ट कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। इसी प्रकार आज रविवार को प्रातः 6 बजे के करीब देवरिया निवासी बैजनाथ मिश्रा पुत्र गोपाल मिश्रा देवरिया से वाराणसी की ओर जा रहे थे उनकी अर्टिगा कार ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। चालक बैजनाथ के मुताबिक वाहन में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। कार को काफी नुकसान पहुंचा है उसका भी अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।
Home / BREAKING NEWS / कंजहित के बरडीहा मोड़ के पास दो मार्ग दुर्घटनाओं में दो युवक घायल, दोनों कार बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त
Check Also
लालगंज में हिन्दी सुबोध संस्थान के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकी मनायी गयी जयन्ती दी गई श्रद्धांजलि
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर लालगंज …