लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज के श्रीकृष्ण गीता राष्ट्रीय पीजी कॉलेज के सभागार व ठाकुर वासुदेव स्कूल मिरवां में हिंदी दिवस को मातृभाषा एवं संस्कृति पर्व के रूप मनाया गया लालगंज में महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य प्रोफेसर ऋषिकेश सिंह ने हिंदी दिवस पर सभी छात्र छात्राओं को बताया कि हिंदी हमारी मात्रभाषा है। हिंदी भाषा मे सभी भावों को भरने की क्षमता होती है। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा ही नही बल्कि भारतीयों को एकता व अखण्डता के सूत्र में पिरोने का एक माध्यम भी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्राचार्या प्रोफेसर शीला मिश्रा ने कहा कि आज वर्तमान अंग्रेजी के युग मे हिंदी का प्रचलन दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है। उन्होंने बतलाया कि एक तरफ हिंदी भाषा से हम भारतीयों की पहचान होती है तो दूसरी तरफ अंग्रेजी रोज़गारपरक होता जा रहा है। डॉ योगेश दयालु सिंह ने हिंदी को मन की भाषा कहा है, हिंदी कश्मीर से कन्याकुमारी तक, संसद से सड़क तक, सहित्य से सिनेमा तक हर जगह संवाद का सबसे बड़ा माध्यम है। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक आशीष सिंह एवं शिक्षक वर्ग में विपिन सिंह, डॉ अखिलेश कुमार उपाध्याय, अखिलेश सिंह, डॉ. प्रियंका जायसवाल, डॉ. सुनील सिंह, डॉ, दीपमाला मिश्रा, डॉ.संगीता वर्मा, श्रीमती लक्ष्मी वंदना, श्री अनंत यादव डॉ. नीरज श्रीवास्तव शुभम गिरी संतोष यादव स्मिता मिश्रा सुष्मिता सिंह आदि महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इसी प्रकार ठाकुर वासुदेव स्कूल मिरवा में हिंदी दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल राजेश सिंह ने कहा कि हिंदी ही एक ऐसी भाषा है जो हमें एक दूसरे से जोड़ती है और हिंदी ही एक ऐसी भाषा है जिसमें काफी मिठास है यह भाषा केवल भारत में ही नहीं अपितु भारत के बाहर कई देशों में भी बोली जाती है हमें इस के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए ताकि हमारी राष्ट्रभाषा और मजबूत तथा समृद्ध हो सके।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज के श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पीजी कॉलेज व ठाकुर वासुदेव स्कूल मिरवा में मनाया गया हिंदी दिवस
Check Also
लालगंज में हिन्दी सुबोध संस्थान के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकी मनायी गयी जयन्ती दी गई श्रद्धांजलि
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर लालगंज …