लालगंज आज़मगढ़ । कंजहित ग्राम सभा के पुराना जर्जर पंचायत भवन की नीलामी होनी थी। ज्यादा नीलामी मूल्य तय होने से नीलामी नहीं हो सकी। प्रधान के दरवाजे नीलामी के लिए इंतजार करते रहे ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान तथा सदस्यगण। विदित हो कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि प्रत्येक गांव में पंचायत भवन बनवा कर मिनी ग्राम सचिवालय के रूप में स्थापित कर आम आदमियो को विकासखंड, तहसील व विद्युत विभाग से संबंधित जो भी आवश्यक कागजात चाहे खसरा खतौनी, निवास प्रमाण पत्र, कुटुंब रजिस्टर की नकल, मृत्यु प्रमाण पत्र सभी आवश्यक कागजात तहसील ब्लाक का चक्कर काटना पड़ता था। आम व्यक्ति को जरूरी कागजात व प्रमाण पत्रलेने के लिए विकासखंड, तहसील, बिजली विभाग का चक्कर न काटना पड़े। बिजली का बिल लेना या जमा करना हो या अन्य अनेक कार्य, बार-बार ग्रामीण जनता को दौड़ना न पड़े। और सभी आवश्यक कार्य को संपादित करने के लिए पंचायत भवन में रोजगार सेवक, पंचायत मित्र, सेक्रेटरी के द्वारा कंप्यूटर के माध्यम से सब कुछ उपलब्ध हो सके। इसी योजना पर अमलीजामा पहनाने का काम चल रहा है। इसी क्रम में कंजहित ग्राम सभा का पंचायत भवन जर्जर होने से वहां दूसरा नया पंचायत भवन निर्माण होना है। इसीलिए पुराने जर्जर भवन को नीलाम किया जाना था जिसका नीलामी मूल्य ₹94000 रखा गया। ग्राम प्रधान के दरवाजे पर खुली नीलामी बैठक आयोजित की गई लेकिन इसमें कोई भी व्यक्ति नीलामी लेने के लिए नहीं पहुंचा। ग्राम पंचायत अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि फिर दूसरे दिन को नीलामी के लिए रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि नया पंचायत भवन बनाए जाने के लिए प्रधान व लेखपाल के माध्यम से जमीन तलाश की जा रही है जैसे ही जमीन प्राप्त होगी इसका निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
Home / BREAKING NEWS / कंजहित ग्राम सभा के पुराने जर्जर पंचायत भवन की नहीं हो सकी नीलामी, नहीं आया कोई बोली लगाने वाला ग्राम विकास अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा दूसरे दिन भी की जाएगी नीलामी।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …