लालगंज आज़मगढ़ । आज लालगंज ब्लाक के चेवार डोमनपुर पैड़हा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पारसनाथ सिंह अमृत सरोवर पर होमगार्ड विभाग की ओर से 50 पौधों का पौधरोपण किया गया। ब्लॉक ऑर्गेनाइजर रितेश सिंह की अगुवाई में किए गए पौधरोपण के अवसर पर होमगार्ड विभाग के जवान काफी प्रसन्न चित्त नजर आए ।इस अवसर पर रितेश सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक पौधरोपण किया जाना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है क्योंकि जब पेड़ अधिक होंगे तो वर्षा अधिक होगी लोगों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा यह पौधे कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करके ऑक्सीजन प्रदान करते हैं उन्होंने कहा कि इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण पर ध्यान दिया जाना नितांत आवश्यक है। इस अवसर पर सरोज कुमार पांडे, राम सोचन राम, हनुमान पाल, शंकर यादव, संतोष कुमार सिंह, राजेश यादव, हरेंद्र यादव, रमेश राय, बेचन यादव, गामा प्रसाद, शंभू नाथ राय, अजय सिंह, रोहित सिंह, राणा प्रताप सिंह, सुरेश राजभर, ओमप्रकाश तिवारी, आनंद वर्मा, चंद्र सेन यादव आदि मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / चेवार डोमनपुर पैड़हा में पारसनाथ सिंह अमृत सरोवर पर होमगार्ड विभाग की ओर से 50 पौधों का किया गया पौधरोपण ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …