लालगंज आज़मगढ़ । आज लालगंज ब्लाक के चेवार डोमनपुर पैड़हा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पारसनाथ सिंह अमृत सरोवर पर होमगार्ड विभाग की ओर से 50 पौधों का पौधरोपण किया गया। ब्लॉक ऑर्गेनाइजर रितेश सिंह की अगुवाई में किए गए पौधरोपण के अवसर पर होमगार्ड विभाग के जवान काफी प्रसन्न चित्त नजर आए ।इस अवसर पर रितेश सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक पौधरोपण किया जाना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है क्योंकि जब पेड़ अधिक होंगे तो वर्षा अधिक होगी लोगों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा यह पौधे कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करके ऑक्सीजन प्रदान करते हैं उन्होंने कहा कि इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण पर ध्यान दिया जाना नितांत आवश्यक है। इस अवसर पर सरोज कुमार पांडे, राम सोचन राम, हनुमान पाल, शंकर यादव, संतोष कुमार सिंह, राजेश यादव, हरेंद्र यादव, रमेश राय, बेचन यादव, गामा प्रसाद, शंभू नाथ राय, अजय सिंह, रोहित सिंह, राणा प्रताप सिंह, सुरेश राजभर, ओमप्रकाश तिवारी, आनंद वर्मा, चंद्र सेन यादव आदि मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / चेवार डोमनपुर पैड़हा में पारसनाथ सिंह अमृत सरोवर पर होमगार्ड विभाग की ओर से 50 पौधों का किया गया पौधरोपण ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …