लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव-सिधौना मंडल भारतीय जनता पार्टी की एक आवश्यक बैठक आज रोवांपार गांव में आयोजित की गई। जिसमें स्नातक विधान परिषद सदस्य चुनाव को लेकर विधानसभा संयोजक, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय तथा मंडल संयोजक मिथिलेश सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं को मतदाता बनाने आदि के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर मतदाता बनाने के संदर्भ में कार्यकर्ताओं को जागरूक किया गया। विधानसभा संयोजक ने समस्त मंडल के उपस्थित बूथ अध्यक्षों व पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वह अपने गांव से ग्रेजुएशन किये लोगों का आधार कार्ड तथा फोटो लेकर मतदाता बनाने के काम में लग जाएं, जिससे आने वाले स्नातक विधान परिषद चुनाव में पार्टी द्वारा जो उम्मीदवार घोषित किया जाए उसको विजई बनाकर विधान परिषद में भेजना सुनिश्चित किया जा सके। मिथिलेश सिंह ने भी उपस्थित कार्यकर्ताओं से मनोयोग से लगकर हर ग्राम सभाओं में मतदाता बनाकर उपरोक्त चुनाव में अभी से मजबूती से जुट जाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश सिंह तथा संचालन महामंत्री राजेश सिंह द्वारा किया गया। बैठक में मंडल उपाध्यक्ष रणधीर सिंह, पूर्व मंडल महामंत्री जय प्रकाश सिंह, मंडल मंत्री घनश्याम सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बेलाल अहमद खान, पिछड़ा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष अजय जयसवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सुल्तान अहमद, सेक्टर संयोजक अमरनाथ सिंह आदि उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / स्नातक विधान परिषद सदस्य चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक रोवांपार में हुई आयोजित
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …