मेंहनगर आजमगढ़ । स्थानीय कस्बे में मेंहनगर -पल्हना मार्ग पर तहसील मुख्यालय से 100 मीटर पहले आमने सामने हुई बाईको की जबरदस्त भिडंत में एक अधिवक्ता गंभीर चोंटे आ गई साथी अधिवक्ताओं ने घायल शिवधार सरोज को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल भेजा गया है। घायल अधिवक्ता शिवधार सरोज उम्र 52 वर्ष पुत्र लुट्टर निवासी कलन्दर पुर थाना गंभीर पुर नित्य की भाँति मेंहनगर तहसील मुख्यालय के लिए निकले थे।पल्हना की तरफ से तेज रफ्तार बाईक सवार युवाओं ने अधिवक्ता की गाड़ी में जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गए।सूचना मिलते ही अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने साथी अधिवक्ताओं की मदद से अपनी चार पहिया वाहन से अस्पताल भेजवाया।घटना की सूचना पर पंहुची स्थानीय पुलिस ने अधिवक्ता को टक्कर मारने वाले युवाओं की तलाश शुरू कर दी है।
Home / BREAKING NEWS / मेंहनगर में आमने सामने बाईक भिडंत में अधिवक्ता गंभीर रूप से हुए घायल ज़िला अस्पताल के लिए हुए रेफ़र ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …