लालगंज आज़मगढ़ । मोहम्मदपुर विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत नंदाव फूलपुर पुरवा में एक गरीब परिवार का कच्चा मकान अचानक धराशाई हो गया। संयोगवश इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन गरीब की पूरी गृहस्थी मलबे में दबकर नष्ट हो गई। नंदाव निवासी दिनेश उर्फ दीवाने पुत्र झिनकू यादव के परिजन दैनिक कार्यों में व्यस्त थे। इसी दौरान कच्चा मकान धराशाई हो गया। गनीमत रही कि परिजन उस समय घर के अंदर नहीं थे नहीं तो भारी दुर्घटना हो सकती थी। इस घटना में पीड़ित परिवार के घर में रखे सामान दब गए। घर की महिलाओं के गहने, कपड़े, बिस्तर के साथ ही घर में रखे गए खाद्यान्न बर्तन सहित सबकुछ नष्ट हो गया। इस घटना में करीब एक लाख से ऊपर की क्षति आंकी जा रही है। इसकी सूचना राजस्व विभाग को दी गई है, फिलहाल कोई राजस्वकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। अब पीड़ित के परिवार के रहने के लिए जगह नहीं है।
