लालगंज आज़मगढ़ । थानाध्यक्ष रामप्रसाद बिन्द मय हमराह को सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि गैंग्स्टर के 2 वांछित अभियुक्त कहीं जानें के फिराक में फरिहां मोड़ पर मौजूद है। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष मय हमराह मय मौके पर पहुचकर खड़े दो व्यक्तियों घेर कर पकड़ लिया गया। जिनकी पहचान गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त फजलू रहमान पुत्र कमर अली निवासी कस्बा फरिहां थाना निजामाबाद व ईब्राहिम पुत्र जाहिद निवासी ग्राम सिरसाल थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ के रूप में हुयी दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया किया गया।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …