लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर तहसील में कार्यरत राजस्व निरीक्षक (आपदा ) शिवबदन शास्त्री को अपने सेवाकाल से सेवानिवृत्ति हुए । सेवानिवृत्ति के पश्चात देर शाम उनके विदाई समारोह में उपस्थित लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े। विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित उपजिलाधिकारी संतरंजन श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम सेवानिवृत्त हुए राजस्व निरीक्षक शिवबदन शास्त्री के कुशल व्यवहार, कार्यशैली, मेहनत और ईमानदारी की मिशाल देते हुए सभी को इनसे सीखने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि शास्त्री अपने कार्यकाल के अनुभवों को आगे भी जनता की सेवा और हम सभी के सहयोग में लगाते रहेंगे।अंत में श्री रंजन द्वारा स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान करते हुए आभार प्रकट किया।वहीं तहसीलदार रानी गरिमा जायसवाल ने बुके देकर उन्हें सम्मानित किया। पटल के साथियों ने श्री रामचरित मानस और छड़ी प्रदान कर रिटायर्ड साथी के भविष्य के मंगलमय होने की कामना की। इस मौके पर नायब तहसीलदार शैलन्द्र चंद्र सिंह, केराकत तहसील के नायब तहसीलदार संदीप सिंह, हरिद्वार सिंह, संजीव दीक्षित, राकेश कन्नौजिया, सहित सम्बंधित विभाग के राजस्व निरीक्षक ,लेखपाल संवर्ग व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …