लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में काफ़ी दिनो से वाराणसी आज़मगढ़ राज्यमार्ग की सड़के ख़राब चल रही है लोगों को इस रोड से आना जाना मुश्किल हुआ है देवगाँव के मिर्ज़ापुर ग्राम के गढ़ीपार इलाक़े में रोड की हालत सबसे बेहद बुरी है गड्ढे अब बड़े पोखरें जैसे लग रहे लोग गिर भी रहे घायल भी हो रहे मगर प्रशासन इस मसले पे मौन धारण किए हुए है कितनी कम्प्लेन की जा चुकी है मगर नतीजा शून्य है आज जब हमारी टीम ने हालात का जायज़ा लिया तो उहाँ हमें घर के अंदर की नाली सीधे रोड पे खोली देखने को मिली है जिस से घर का सारा पानी सीधा रोड पे आता है और मौजूद पानी का हिस्सा बनता है ऐसे लोगों को जागरूक होना होगा अगर हम घर के बाहर अपना पानी रोड निकालेगे तो रोड को ख़राब होने में आप की भी हिस्सेदारी हो जाती जल्द ऐसे पानी का आना नही रोका गया तो गंदे पानी बीमारी का सबब बनती है ।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / देवगाँव में रोड पे निकाली गई है घर के पानी की पाइप जो वजह बनती है सड़क को ख़राब करने में ऐसे लोगों की घंटी बजाओ ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …