लालगंज आज़मगढ़ । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक लालगंज इकाई कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक प्राथमिक विद्यालय लालगंज प्रांगण में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष मंजू लता राय ने की। बैठक में 15 नवंबर को लखनऊ में होने वाले धरने के विषय में चर्चा की गई तथा धरने को सफल बनाने के लिए अध्यापकों के बीच रूपरेखा तैयार की गई। विदित हो कि आगामी 15 नवंबर को पुरानी पेंशन बहाली के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रदेश स्तर का धरना आयोजित किया गया है। अध्यापकों की पुरानी पेंशन व्यवस्था 2005 को तत्कालीन अटल सरकार ने समाप्त कर दी थी और उसके बाद नई पेंशन व्यवस्था अध्यापकों पर थोप दी गई है जिसका अध्यापक लंबे समय से विरोध करते रहे हैं तथा पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली की मांग करते रहे हैं। अपने पक्ष में अध्यापकों का कहना है कि यदि पुरानी पेंशन व्यवस्था अच्छी नहीं है तो सांसद, विधायक और सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्य पुरानी पेंशन क्यों ले रहे हैं। उनको भी नई पेंशन लेनी चाहिए और अगर नई पेंशन व्यवस्था अच्छी नहीं है तो जिस प्रकार से कृषि कानून को वापस लिया गया, उसी प्रकार नई पेंशन योजना को वापस लेकर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू कर देना चाहिए। बैठक में मंत्री भूपनारायण सिंह, कोषाध्यक्ष राजबहादुर विश्वकर्मा, जिला कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य गिरीश चंद्र दिक्षित के अतिरिक्त सुरेश सिंह योगेंद्र बहादुर सिंह अमर बहादुर सिंह फैजूर रहमान राम जीत राम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक लालगंज इकाई कार्यकारिणी की बैठक प्राथमिक विद्यालय लालगंज प्रांगण में हुई आयोजित ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …