लालगंज आज़मगढ़ । आवेदिका द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत की गई की जब वह सुबह खेत से वापस आ रही थी तो रास्ते मे विपक्षी आकाश यादव पुत्र राजदेव यादव निवासी मरहती थाना देवगाव द्वारा आवेदिका का चैन खींचकर चुरा लेना जब आवेदिका द्वारा पूछा गया तो आवेदिका को चाकू दिखाकर धक्का मार देना जिससे आवेदिका गिर गयी जिससे उन्हें काफ़ी चोट आयी इस संबंध में थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया था इसी क्रम में व0उ0नि0 रत्नेश कुमार दुबे अपने हमराही द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त आकाश यादव पुत्र राजदेव यादव निवासी ग्राम मरहती थाना देवगाव जनपद आजमगढ को नाउपुर मोड के पास से समय करीब 12.30 बजे पुलिस हिरासत मे लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद चैन 01 अदद चाकू बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर चालान करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।
