लालगंज आज़मगढ़ । उपनिरीक्षक ओमकारनाथ पाण्डेय मय हमराह के द्वारा एक मुक़दमे से सम्बन्धित अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र आदालत ग्राम मोलनापुर थाना निजामाबाद आजमगढ जो बकरी चोर है फैजुल्लाहपुर भट्टा मोड के पास से समय करीब 10.35 मिनट पर कारण गिरफ्तारी बताकर पुलिस हिरासत में लेकर जेल भेजा गया गिरफ्तार अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र आदालत ग्राम मोलनापुर थाना निजामाबाद के पास से चोरी की गई 02 अदद बकरी भी बरामद की गई हैं
Check Also
लालगंज में हिन्दी सुबोध संस्थान के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकी मनायी गयी जयन्ती दी गई श्रद्धांजलि
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर लालगंज …