लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर तहसील क्षेत्र के सराय भादी गाँव में शमशान की जमीन पर गांव के ही दबंगो द्वारा जमीन को जोत कर कब्जा कर लिया गया। गाँव के ही सभाजीत प्रजापति व महिपाल प्रजापति पुत्रगण अंतू प्रजापति द्वारा किए गये क़ब्ज़े से इलाक़े में सनसनी मच गई आनन फ़ानन में इसकी सूचना थाना तरवाँ को ग्रामीणों द्वारा दी गई। लेकिन न्याय न मिलने पर ग्रामीणों ने आज उपजिलाधिकारी से मिलने तहसील मेहनगर पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि सैकड़ों वर्ष पहले से हमारे पूर्वजों को इसी शमशान में दफन करते चले आ रहे हैं। इसके बावजूद दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया। वही उप जिलाधिकारी संत रंजन ने ग्रामीणों का प्रार्थना पत्र लेकर तत्काल क्षेत्रीय लेखपाल को फोन पर सूचना दी और कहा कि मौके पर जाकर जांच कर तत्काल हमें सूचित करें और कहा कि लेखपाल की आख्या के बाद अतिक्रमणकारियों के खिलाफ तत्काल कार्य वाही की जायेगी। इस मौके पर राम नगीना, फूलचंद राम, राम कृत , सामुराम, वीरेंद्र प्रसाद, दीनदयाल, बालस्वरूप, मंजू देवी, बिंदु देवी , लालती देवी सहित सैकड़ों मौजूद रहे।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं