लालगंज आज़मगढ़ । विद्युत विभाग द्वारा 1 नवंबर से 30 नवंबर तक बकाया विद्युत बिल की वसूली के लिए चलाए जा रहे ग्रामीण कैंप अभियान के क्रम में उपखंड अधिकारी लालगंज नवरत्न राम के नेतृत्व में आज कैथी शंकरपुर ग्राम में कैंप आयोजित किया गया। जिसमें कैथी शंकरपुर के 25 विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल न जमा करने के कारण डिस्कनेक्ट किया गया, तथा 22 विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा लगभग ₹100000 बकाया बिल जमा किया गया। एसडीओ नवरत्न राम ने बताया कि प्रतिदिन कैंप लगाकर वसूली अभियान चलाया जा रहा है। कैंप का लक्ष्य है कि विद्युत उपभोक्ता लाभ उठाएं, अधिक से अधिक जो बकाया पैसा है उसको जमा करें ।जिससे विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से दी जा सके । इसी प्रकार उपखंड कार्यालय देवगांव के जेई संजय द्वारा चेवारग्राम में भई कैंप आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि जो लोग अब तक कनेक्शन लेने के बाद एक भी पैसा बिजली का बिल नहीं जमा किए गए थे उन्हीं की वसूली के लिए विशेष तौर पर कैंप का आयोजन था। बकाया उपभोक्ताओंमें से 15 लोगों ने 45000 बकाया विद्युत बिल जमा किया ,तथा 10 उपभोक्ता विद्युत बिल बकाया नहीं जमा किए तो उनका डिस्कनेक्शन किया गया।
Home / BREAKING NEWS / ग्रामीण कैंप अभियान के तहत विद्युत विभाग ने कैथी शंकरपुर व चेवार में लगाया कैंप
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …