लालगंज आज़मगढ़ । आज विकास खंड सभागार में खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में विकासखंड के तरफकाजी ग्राम में कार्यरत सफाई कर्मी गुल्लू राजभर के 17 नवंबर 2022 को असामयिक निधन पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखा रखा गया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। विदित हो कि उपरोक्त सफाई कर्मी विकासखंड के नारायणपुर नेवादा (चौकड़िया) के निवासी थे जो स्थानीय विकास खंड के तरफकाजी ग्राम में कार्यरत थे। उनके असामयिक निधन पर सफाई कर्मचारियों व विकासखंड के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की। मृतक गुल्लू राजभर के 4 पुत्र और 2 पुत्रियां हैं जिसमें 1 पुत्र एक पुत्री की शादी हो चुकी है और शेष अभी अविवाहित हैं। शोक सभा में एडीओ पंचायत ओम प्रकाश सिंह, जलेश्वर चंद्र, विद्यासागर, अरुण कुमार, महेंद्र तिवारी, मेवालाल, मोतीलाल, संजय सरोज, संजय कुमार, राजबहादुर, रेहाना, सुनीता यादव, विक्रांत शर्मा, विनोद चौहान, ओम प्रकाश चौहान, रामलाल इत्यादि मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / सफाई कर्मी गुल्लू राजभर के असामयिक निधन पर लालगंज में शोकसभा का किया गया आयोजन दी गई श्रद्धांजलि ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …