लालगंज आज़मगढ़ | स्थानीय तहसील क्षेत्र के मिर्जाआदमपुर निवासी बजरंगी को राजस्व अभिलेख में मृत दिखा कर भतीजो के नाम वरासत कर दिया गया ।राजस्व कर्मियों की मनमानी से आए दिन जीवित लोगों को राजस्व अभिलेखों में मृत दिखा कर वरासत कर दी जा रही है।लालगंज तहसील क्षेत्र के मिर्जाआदमपुर गाँव निवासी बजरंगी पुत्र खरपत्तू ने बुधवार को उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी को आवेदन दे कर बताया कि आवश्यक कार्य वश खतौनी की नकल लेने पर ज्ञात हुआ कि हल्का लेखपाल हमारे भतीजो की साजिश में आ कर राजस्व अभिलेख में मुझे मृत दिखा कर भतीजों के नाम वरासत कर दिया है जबकि मैं जिंदा हूँ तथा मेरे पास एक पुत्र भी है ।उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार को प्रकरण की जांच कर आख्या देने हेतु आदेश किया ।तहसील में आये दिन राजस्व अभिलेख में लोगों को मृत दिखा कर मनमानी लोगों के नाम वरासत करने की शिकायत प्राप्त हो रही है उसके बाद भी राजस्व कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही न होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में ज़िंदा व्यक्ति को मृत दिखा वरासत भतीजे के नाम हुआ दर्ज राजस्व विभाग को लेकर पीड़ित ने लगायी न्याय की गुहार जाँच का हुआ आदेश ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …