लालगंज आज़मगढ़ । मेहनगर तहसील के बेल्हाडीह में आदर्श नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चंद की अध्यक्षता में आज संविधान दिवस का बड़े ही धूमधाम से आयोजन किया गया। इस दौरान 15 जगहों पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके बनाए गए संविधान को याद किया गया। आदर्श नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र ने उपस्थित पत्रकारों को बौद्ध प्रतिमा देखकर सम्मानित किया । साथ ही साथ वहां आए सम्मानित लोगों का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष प्रमोद राजभर, कोषाध्यक्ष राजकुमार, प्रबंधक संजय, विपुल विश्वकर्मा, बृजेश कुमार, राजेश कुमार सिंह, ज्ञानचंद, डॉक्टर चंदन गौतम,व सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं