मेहनगर तहसील क्षेत्र में भ्रमण कर उप जिला अधिकारी संत रंजन ने दर्जनों गांव के किसानों के साथ पराली न जलाने के लिए वार्ता किया ।और बताया कि राजकीय कृषि बीज भंडार पर पुषा वेस्ट डी कंपोजर नि :शुल्क दवा प्राप्त करते हुए पराली को सड़ा कर अपने खेत में खाद के रूप में प्रयोग करें। जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति मे सुधार हो तथा उत्पादन में वृद्धि हो यदि किसानों द्वारा पराली जलाई जाती है ।तो माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा पारित आदेश के क्रम में दंड लगाया जाएगा। यदि पराली जलाते हुए किसान दोषी पाए गए तो 2 एकड़ जमीन पर 2500 ₹ अर्थदंड ,2 एकड़ से 5 एकड़ तक जमीन पर ₹5000 तथा 5 एकड़ से अधिक पाए जाने पर ₹15000 अर्थदंड लगाया जाएगा। साथ ही साथ किसानों को भ्रमण के दौरान भोरमपुर, दौलतपुर, बीरभानपुर, इब्राहिमपुर, गौरा, कटातं चक कटातं तथा मेहनगर सहित दर्जनों गांव का भ्रमण किया मौके पर राजस्व निरीक्षक राम सिंह जुल्फिकार अहमद सहित राजस्व कर्मी साथ रहे।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं