लालगंज आज़मगढ़ । सरवनपुर शादीपुर के मूल निवासी व समाजसेवी एवं अमेरिका में वैज्ञानिक विनोद सिंह पुत्र स्वर्गीय नौबत सिंह ने मेहनाजपुर क्षेत्र में स्थित मां करुणा पब्लिक स्कूल को गोद लेने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कक्षा 6 से कक्षा 12 के मेधावी छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी एवं कक्षा 12 उत्तीर्ण करने के बाद प्रत्येक मेधावी छात्रों की आगे की पढ़ाई एवं तैयारी का पूरा खर्च वहन किया जाएगा चाहे वह बच्चा किसी क्षेत्र में जाना चाहता हो | उन्होंने कहा कि उन्हें स्कूल गोद लेने की बेहद खुशी है और अब स्कूल का हर बच्चा उनका बच्चा है। उन्होंने यह भी कहा कि वह स्वयं निचले स्तर से उठकर आज ये मुकाम हासिल किए हैं । वह बच्चों का दर्द और जरूरतें समझते हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह, प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार सिंह एवं प्रबंधन समिति के सद्स्य राकेश यादव, शशिभूषण सिंह, सतीश सिंह , अंकित शर्मा एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ उनका स्वागत व अभिनंदन किया ।
Home / BREAKING NEWS / भारतीय मूल के अमेरिकन वैज्ञानिक ने मां करुणा पब्लिक स्कूल को गोद लिया कहा बच्चों के हित के लिए होंगे हर ज़रूरी कार्य ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …