लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील अंतर्गत रामपुर बढौना में आज एक कार्यक्रम आयोजित कर 300 जरूरतमंदों में कंबल और 40 जरूरतमंदों को साड़ी का वितरण किया गया। वही इस मौके पर भाजपा जिला मंडल अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी ने कहा सर्दी के इस मौसम में कंबल तथा साड़ी का वितरण किया जाना वास्तव में निहायत जरूरी है ताकि किसी भी प्रकार से जरूरतमंदों को कोई समस्या उत्पन्न ना हो और उनकी भी सर्दी आराम से कट सके इस मौके पर तहसीलदार चौहान पुत्र रामनाथ चौहान ने बताया कि आज 300 कंबल और 40 महिलाओं को साड़ी भी वितरित की गयी। उन्होंने कहा कि यह एक छोटा सा प्रयास है ताकि जरूरतमंद परेशान न हों।इस मौके पर सभी जरूरतमंदों ने आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर बीजेपी मंडलअध्यक्ष लालगंज रजनीकांत त्रिपाठी किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष लालगंज संतोष तिवारी मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व पंचायत सदस्य पवन चौहान, देवरिया के प्रधान धर्मेंद्र चौहान, मिर्ज़ा कलीम बेग, आदि उपस्थित रहे।
