लालगंज आजमगढ़। राजकीय बालिका उ. मा. विद्यालय देवगांव मे राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं की जांच की गई तथा इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वन्दना शमा, अलबतूल, साबरीन द्वारा प्रस्तुत किया गया।विद्यालय की छात्राओं ने भाषण गीत और संक्रामक रोगों पर चार्ट प्रदर्शनी और स्वच्छता के प्रति जागरूकता तथा बीमारियों को लेकर अंधविश्वास को दूर करने का संदेश, विषय पर नाटक प्रस्तुत किया। डॉक्टरों और शिक्षकों की संयुक्त टीम ने चित्रकला प्रदर्शनी में , मुस्कान प्रथम, खुशबू द्वितीय , असरा बानो तृतीय। सोलो गीत में साबिया, नाटक में अंजली , अंशु खुसबू भारतीय प्रथम, काजल संगीता द्वितीय पुरस्कार देकर छात्र -छात्राओं का मनोबल बढ़ाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं के आंख, दांत, वजन माप सहित चिकित्सीय परीक्षण किया गया।एनीमिया, डेंगू, कोरोना, मलेरिया रोगों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर रामनयन, डॉक्टर फरहाना, डॉक्टर आसिफ खान, डॉक्टर दुर्गेश, डॉक्टर शशिभूषण, डॉक्टर कविता गुप्ता तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम कन्नौजिया और सहायक अध्यापक दीपिका पांडेय, संध्या , कनिष्ठ लिपिक कमलेश कुमार उपस्थित थे।
Home / BREAKING NEWS / राजकीय बालिका उ. मा. विद्यालय देवगांव मे राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम हुआ आयोजित ।
Check Also
लालगंज में हिन्दी सुबोध संस्थान के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकी मनायी गयी जयन्ती दी गई श्रद्धांजलि
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर लालगंज …