लालगंज आज़मगढ़ । तरवां के जियापुर उत्तरी धरौरा निवासी सूर्यनाथ पासवान के घर शार्ट सर्किट से आग लग गई भयानक लगी इस आग में घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया है जबतक ग्रामीण आग पर क़ाबू कर पाते तबतक आग ने भयानक रूप ले लिया था जिससे घर का एक भी सामान नहीं बचा घटना की जानकारी फोन द्वारा लेखपाल आदि को दिया गया लेकिन कोई भी विभाग का अधिकारी या कर्मचारी घटना की जानकारी लेने नहीं पहुँचे ना ही ग़रीब की कोई मदद ही मिली ग्रामीणों ने यह भी कहा कि प्रधान से लेकर विधायक व सांसद को घटना की सूचना दी गई हैं ताकि ग़रीब की कुछ मदद हो जाय वही मौके पर पहुँचे पूर्व प्रधान दिनेश सरोज ने भरोसा दिलाया की क्षेत्रिय लेखपाल से बात कर सरकारी योजना का लाभ दिलाने पूरी कोसिश की जाएगी ।
