लालगंज आज़मगढ़ । बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीबों मजदूरों को ठंड से राहत के लिए तहसील बार एसोसिएशन लालगंज की तरफ से अधिवक्ताओ द्वारा कम्बल वितरित किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम में 60 महिला पुरुषों को कंबल वितरित किया गया कंबल पाने वालों में आरती चंद्रकला पिंकी संगीता नगीना उषा रिंकी मनीषा प्रेमा विनोद गीता अनीता केवला सहित तवा महिला पुरुषों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष कामरेड हामिद अली एडवोकेट ने कहा कि सक्षम लोग ठंड से पूरी सुख सुविधा से बचाव कर लेते हैं। लेकिन गरीबों को ठंडी के सीजन में ही उनको मदद की आवश्यकता होती है। इस समय जो भीषण ठंड एक हफ्ते से पड़ रही है इसके बचाव को दृष्टिगत रखते हुए तहसील बार एसोसिएशन द्वारा कंबल वितरण का निर्णय लेकर कंबल वितरित किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम वरिष्ठ अधिवक्ता लल्ले मिश्रा के द्वारा संपन्न किया गया।जिसमें संघ के श्री विंध्यवासिनी राय,बार के पूर्व अध्यक्ष कामरेड हामिद अली, अध्यक्ष विजय प्रकाश पांडेय, मंत्री चंद्रमोहन यादव, पूर्व मंत्री लल्ले मिश्रा, आत्माराम , जितेंद्र सिंह, मोo अख्तर, बासंत लाल यादव, दीपक यादव, देवनारायन सरोज, आदि लोग उपस्थित रहे।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं