लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर के किसान यूरिया को लेकर बढ़ती ठंड में अपनी बारी को लेकर जूझ रहे हैं छोटे से बड़े किसान गेंहू की फसल तैयार करने के लिए यूरिया खाद के लिए लंबी लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है और कई किसान लाईन में लगे लगे वापस भी होना पड़ जा रहा है जबकि सोसायटी पर काफी मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध है लेकिन भगदड़ होने से देर तक यूरिया खाद मिल रहा है वही कुछ किसान यूरिया लेने के लिए आपस मे भीड़ भी जाते हैं जिसको लेकर पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया हैं मगर पुलिस के हटने पर यूरिया खाद के लिए भगदड़ फिर मच जाती है पर्याप्त मात्रा में खाद मौजूद होने के बाद भी यूरिया कुछ ही किसान को मिल पाता है बाक़ी सभी को ख़ाली हाथ वापस होना पड़ता हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं