लालगंज आज़मगढ़ । यूरिया खाद की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन की गाज गिरी हैं दुकानदार लालगंज सहित अन्य तहसील क्षेत्र के रहने वाले 06 दुकानदारों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया हैं । कृषि विभाग की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। जिला कृषि अधिकारी डा. गगनदीप सिंह ने बताया कि लालगंज तहसील के दंडवल में स्थित शिवशक्ति बीज भंडार और अंबिका खाद भंडार असुरायन तरवा सहित अन्य तहसील क्षेत्र के दुकानदारों की जांच की गई। इस दौरान पता चला कि दुकानदार किसानों को खाद के साथ जबरदस्ती जिंक दे रहे थे। इनके पास बेची गई खाद का विवरण भी नहीं मिला। ऐसे में सभी के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि खाद की कालाबाजारी करते हुए पकड़ने जाने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
