लालगंज आज़मगढ़ । आज जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज तथा पुलिस कप्तान आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा थाना दिवस पर कोतवाली देवगांव तथा थाना तरवाँ पर सहभागिता की गई वहां उपस्थित वादकारियों से प्रार्थना पत्र भी जो दिया गया उसकी भी सुनवाई की गई देवगांव कोतवाली में 8 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए जो संबंधित विभागों को भेजा गया मौके पर एक का भी निस्तारण नहीं हो सका इसी तरह तरवाँ थाने पर 10 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गये जिनका निस्तारण के लिए सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया गया इस अवसर पर देवगांव कोतवाली पर उपजिलाधिकारी लालगंज सुहेंद्र नारायण त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार रघुवंशी, कोतवाल गजानंद चौबे, कानूनगो हरेंद्र यादव , दिवाकर उपाध्याय, लेखपाल कृष्ण कुमार सिंह , प्रदीप सोनी, अरविंद यादव, लालजी , आशा , सुषमा, रेनू , अश्वनी सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे। तथा इसी क्रम में तरवा थाने पर थाना प्रभारी व संतलाल व समस्त स्टाफ तथा लेखपाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव तथा तरवाँ थाने पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज तथा पुलिस कप्तान अनुराग आर्य ने थाना दिवस पर वादकारियों की सुनी समस्या निष्पक्ष समाधान का दिया निर्देश ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …