लालगंज आज़मगढ़ । अधिवक्ताओ के विरुद्ध दर्ज मुकदमे से आक्रोशित अधिवक्ताओ ने बैठक करके फर्जी मुक़दमे की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए अधिकारियों को पत्र दे कर चौकी प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही व फर्जी मुक़दमे को वापस लेने की मांग किया।मांग पूरी होने तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया ।दी बार एसोसिएशन की एक आपात बैठक वृहस्पतिवार को राजनाथ यादव की अध्यक्षता में आहूत की गयी।बैठक में बार कौन्सिल के निर्देश पर आन्दोलन कर रहे अधिवक्ताओं के विरुद्ध चौकी प्रभारी द्वारा मनगढ़ंत व फर्जी प्राथमिक दर्ज कराए जाने की कड़े शब्दों में निन्दा की गयी तथा पूरे घटनाक्रम क्रम को बार कौन्सिल व जिले के सभी बार एसोसिएशन को अवगत करा कर सहयोग लेने तथा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड पत्र दे कर चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए फर्जी मुक़दमे को वापस लेने की मांग करने का निर्णय लिया गया ।उक्त मांग पत्र की प्रतिलिपि शुक्रवार को समस्त अधिवक्तागण सामूहिक रुप से उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी को देगें ।तथा मांग पूरी होने तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया ।बैठक में काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे जिसका संचालन महामंत्री देवेन्द्र नाथ पाण्डेय ने किया ।इसी क्रम में तहसील बार एसोसिएशन की बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव की अध्यक्षता में आहूत हुई ।बैठक में साजिश के तहत दर्ज कराए गए प्राथमिकी की घोर निन्दा करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए फर्जी प्राथमिकी को वापस लेने की मांग करते हुए बार कौन्सिल व जनपद के समस्त बार एसोसिएशन को प्रस्ताव की प्रतिलिपि भेजने व मांग पूरी होने तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया ।बैठक में विंध्यवासिनी राय, रामसेवक यादव , हामिद अली , ओमप्रकाश मिश्रा , हरी यादव, लल्ले मिश्रा , तेजबहादुर मौर्या, दीपक यादव , जितेंद्र सिंह , सुधीर कुमार श्रीवास्तव सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में अधिवक्ताओ के विरुद्ध दर्ज मुकदमे से आक्रोशित अधिवक्ताओ ने बैठक कर कड़े शब्दों में की निन्दा मांग पूरी होने तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का लिया निर्णय
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …