लालगंज आज़मगढ़ । वादी द्वारा थाना मेंहनाजपुर में शिकायत किया कि रात्रि 12 बजे एक बाल अपचारी ने वादी की नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर 01 बाल अपचारी पर मुक़दमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। बाद विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 की बढ़ोत्तरी की गयी। इसी क्रम में आज वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोतीलाल पटेल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित बाल अपचारी को उसके घर से समय करीब 11.30 मिनट पर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया और अग्रेतर कार्यवाही की गई।
